Our social:

Tuesday 21 February 2017

13 साल की उम्र में 43 साल के इंसान से की शादी, ऐसी है इस सेलिब्रिटी की व...

13 साल की उम्र में 43 साल के इंसान से की शादी, ऐसी है इस सेलिब्रिटी की व...



2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके द्वारा कोरियोग्राफ किया गया फिल्म थानेदार के गाने तम्मा-तम्मा का रीमेक किया गया है, जिसकी वजह से वह फिर से सुर्खियों में हैं। आजकल सरोज को इंडस्ट्री में काम भी मिलना कम हो गया है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि सरोज खान का रियल नेम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल है। आईए आपको बताते हैं बताते हैं 70 के दशक की फेमस मास्टर जी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में….
सरोज खान का जन्म 22 नवंबर, 1948 को किशनचंद सद्धू सिंह और नोनी ​सद्धू सिंह के घर हुआ था। उनका परिवार पार्टिशन के बाद पाकिस्तान से भारत आ गया था। सरोज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत फिल्म नजराना से की थी।

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.