Our social:

Sunday 26 March 2017

मौत करती है यहां सबका इंतजार, जाने से पहले हो जाएं सावधान!


पहाड़ों को काटकर कई खतरनाक सड़कों का निर्माण किया जाता है। लेकिन जब इन सड़कों पर गाड़ी चलाने की बात आती है तो कोई भी इंसान इसके बारे में सोचकर कांपने लग जाता है। आपको बता दें कि इन रास्तों से गुजरने के लिए मौत से खेलना पड़ता है। 
वैसे तो दुनिया में कई ऐसी सड़कें हैं जो आपको डरा सकती हैं लेकिन इन सभी सड़कों में एक सड़क का जब भी जिक्र आता है तो लोगों की सांसे थम जाती हैं। ये सड़क बोलिविया के युंगास प्रांत में है जिसे 'द रोड ऑफ डेथ' के नाम से जाना जाता है। 
दुनिया की सबसे खतरनाक रोड कही जाने वाली इस सड़क की लंबाई 64 किलोमीटर है, जो संकरी होने के साथ ही फिसलन से भरी है। इस कारण से ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों के टायर नीचे खाई की ओर स्लिप कर जाते हैं।
सिंगल लेन वाली ये सड़क इतनी पतली है कि एक साथ दो गाड़ियां पास नहीं हो सकती। कई बार तो गाड़ियों का एक टायर नीचे लटक जाता है, ऐसे में सावधानी से उसे बाहर निकालना पड़ता है। 
कई बार टायर फिसलने की वजह से गाड़ियां सैकड़ों फिट नीचे गिर जाती हैं। हर साल ऐसे हादसे में 200 से 300 लोगों की जान जाती है। ये सड़क समुद्र तल से 15,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।



0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.