Our social:

Friday 31 March 2017

Ores In China Have Enough Iron Ore To Build 13,000 Eiffel Towers

चीन के बंदरगाहों पर इकट्ठा हुआ 13000 एफिल टॉवर बनाने लायक लोहा

चीन के बंदरगाहों पर इतना आयरन ओर (कच्चा लोहा) इकट्ठा हो गया है कि इससे 13000 एफिल टॉवर बनाए जा सकते हैं। कई बंदरगाहों पर तो इसे रखने की जगह नहीं बची है, ऐसे में पुरानी बिल्डिंग्स को गिराया जा रहा है। चीन में जनवरी-फरवरी के बीच लोहे के प्रोडक्शन में अचानक 15.3 फीसदी का उछाल आने की वजह से ऐसा हुआ है। 10 साल में सबसे ज्यादा स्टॉक...
- ट्रेडिंग सोर्सेज के मुताबिक, चीन में पिछले करीब 13 साल में आयरन ओर का यह सबसे बड़ा स्टॉक है। इससे इसकी कीमत पर भी असर हो रहा है।
- स्टील होम कंसल्टेंसी के मुताबिक, 24 मार्च तक यहां के 46 बंदरगाहों पर इंपोर्ट के लिए पहुंचे आयरन ओर का स्टॉक 132.45 करोड़ क्विंटल हो गया है। 2004 से इसका डाटा रखा जा रहा है और तब से यह सबसे ज्यादा है।
- स्टील होम कंसल्टेंसी का यह भी कहना है कि इसमें से एक तिहाई हिस्सा टेडर्स का है और बाकी का स्टॉक चीनी स्टील मिल्स का है।
95 करोड़ क्विंटल स्टील बनाया जा सकता है
- चीन के बंदरगाहों पर इकट्ठा हुए आयरन ओर करीब 95 करोड़ क्विंटल स्टील बनाया जा सकता है। इतने लोहे से पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर जैसे करीब 13000 टॉवर बनाए जा सकते हैं।
- बता दें कि एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर (करीब 1063 फुट) है। इसका कुल वजन 73 हजार क्विंटल के करीब है।
गिरती जा रही आयरन ओर की कीमत
- दुनिया में इस वक्त एक टन आयरन ओर की कीमत 80 डॉलर (करीब 5196 रुपए) है। फरवरी में यह 94.86 डॉलर (करीब 6162 रुपए) थी, जो पिछले 30 महीनों में सबसे ज्यादा थी।
- चाइना आयरन एंड स्टील एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन ली शिंचुआंग का कहना है कि चीन की मिलों में भी 40 करोड़ क्विंटल आयरन ओर पड़ा है।
- उन्होंने कहा, "कीमत के लिहाज से यह बेहद खतरनाक है। बड़ी फिक्र की बात है।"
- उन्होंने कहा कि बंदरगाहों पर हाई क्वालिटी आयरन ओर है, लेकिन मार्केट में सोच बन गई है कि यह घटिया है।



0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.