देवर ने विधवा भाभी का किया वो हश्र, जानकर कांप उठेगी रूह
चित्रकूट जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां मानिकपुर इलाके में एक देवर ने अपनी ही भाभी को वो हश्र किया जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी।
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के सकरौहा कालोनी का है। यहां रजिया पत्नी बबुवा कोल(45) घर के पास बैठी थी, तभी उसका देवर चुनका कोल वहां कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया। आते ही उसने अपनी भाभी रजिया पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह महिला पर तब तक वार करता रहा जब तक वह अचेत नहीं हो गई। इसके बाद खुन से लथपथ अपनी भाभी को छोड़कर गाली गलौज करते हुए भाग गया।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर एसपी समेत फोर्स पहुंच गई। घटना का जायजा लिया। देर रात तक पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार यादव वहां डटे रहे और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में लगे रहे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.